WHAT IS AMC |ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी ) क्या है?

What is AMC

म्यूचूअल फंड स्कीम चलाने वाली कंपनी को ही ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी यानि एएमसी कहा जाता है | एक ऐसी कंपनी है जो आम निवेशकों से पैसा इकठ्ठा करके उन्हे एक अकाउंट मे डालकर शेयर बाजार मे निवेश करती है।  कुछ शुल्क के बदले निवेशकों को ज्यादा से ज्यादा मुनाफा कमाके देना उनका उद्देश होता है। 

एएमसी के फंड मैनेजर : कौन होते है फंड मैनेजर

फंड मैनेजर फंड को प्रबंधित करने वाला और निवेश करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाला होता है | इकठ्ठा किया गया पैसा (फंड) निवेशक के जोखिम के हिसाब से कहा निवेश करना है यह तय करने वाला फंड मैनेजर होता है | यह लोग बाजार के जानकार, अनुभवी और उच्च शिक्षा हासिल करने वाले होते है | इनके पास बाजार के अनुभवी लोगों की टीम होती है जिसका नेतृत्व फंड मैनेजर करता है। 

कैसे काम करती है एएमसी : एएमसी निवेशकों के पैसे कैसे मैनेज करती है

फंड इकठ्ठा करना : जो भी निवेशक शेयर बाजार मे म्यूचूअल फंड के जरिए निवेश करना चाहते है उन निवेशकों से पैसा इकठ्ठा करना और उनके जोखिम के हिसाब से निवेश करना।

टीम बनाना : बाजार के जानकार, अनुभवी और उच्च शिक्षा हासिल करने वाले कर्मचारी को नियुक्त करना और उस टीम का नेतृत्व करने वाले फंड मैनेजर को नियुक्त करना। 

परिसंपत्ति आवंटन ( एसेट अलोकेशन ) करना : निवेशकों के जोखिम के हिसाब से फंड को श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग करना ताकि जुड़े हुए जोखिम को कम किया जा सके | एक्विटी फंड , डेट फंड और अन्य की श्रेणीया बनाना ताकि निवेश करते वक्त जोखिम ध्यान मे रहे। 

रिसर्च और अनैलिसिस करना : निवेशक को अच्छा मुनाफा कमा के देने लिए अवसरों की खोज करना, बाजार के बारे मे रिसर्च करना कंपनी , अर्थव्यवस्था और सेक्यूरिटीस की खोज-बिन करना। 

निवेश करना : रिसर्च और अनैलिसिस करने के बाद आखिर मे निवेश कर देना। 

समीक्षा (रिव्यू) करना : बाजार मे निवेश करने के बाद अपने निवेश का प्रदर्शन देखना यह सुनिच्छित करना की निवेश सही दिशा की ओर बढ़ रहा है नहीं कुछ बदलाव की जरूरत तो नहीं | कहा से निवेश निकालना ओर कहा करना इसकी जाच करना और उस ओर काम करना। 

ऐसेट मैनेजमेंट कंपनी को कौन नियंत्रित और रेगुलेटर करता है :

  • ट्रस्टी बोर्ड के अधीन असेट मेनेजमेंट कंपनी काम करती है और उन्हे नियंत्रित करती है। 
  • भारत मे सभी असेट मेनेजमेंट कंपनी को सेबी ( सिक्युरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया ) रेगुलेट करती है। 
  • सभी असेट मेनेजमेंट कंपनी को AMFI के नियमों का पालन करना होता है। 
  • AMFI (एसोसिएशन ऑफ म्यूचूअल फंड इंडिया) को असेट मेनेजमेंट कंपनी द्वारा एक सांविधिक निकाय के रूप मे पारदर्शिता लाने और नैतिक मूल्य की रक्षा करने के लिए शुरू किया गया। 

२०२३ तक भारतीय शेयर बाजार मे शामिल हुए असेट मैनेजमेंट कंपनीया :

  • आदित्य बिरला सन लाइफ एएमसी
  • HDFC एएमसी
  • निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी
  • यू.टी.आइ असेट मैनेजमेंट कंपनी