India Budget 2023 In hindi

१ फ़रवरी को India Budget 2023 पेश हुआ जिसका विजन है अमृत ​​काल मतलब – एक सशक्त और समावेशी अर्थव्यवस्था है । 
अमृत ​​काल के लिए बजट की दृष्टि में प्रौद्योगिकी संचालित यानि technology-driven शामिल है।
साथ ही मजबूत सार्वजनिक वित्त और मजबूत ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था और वित्तीय क्षेत्र शामिल है।

बजट २०२३ अमृतकाल के ७  स्तंभ (7 PILLAR OF BUDGET 2023 AMRITKAL)

1)Inclusive Development
2) Reaching the Last Mile
3) Infrastructure and Investment
4) Unleashing the Potential
5) Green Growth
6) Youth Power
7) Financial Sector

Budget 2023 के बाद क्या हुआ महंगा :

इलेक्ट्रिक रसोई चिमनी
सिगरेट
सोना , प्लेटिनम और चांदी से बनी वस्तुएं
नकली गहने imitation jewellery

यह भी पढ़िए – सोवेरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है 

Budget 2023 के बाद क्या हुआ सस्ता :

कैमरा लेंस और उसका इनपुट

मोबाइल फोन के हिस्से

टीवी पैनल के हिस्से

लिथियम आयन बैटरी

विकृत एथिल अल्कोहल

ईवी उद्योग के लिए कच्चे माल

Personal Income Tax 2023

5 लाख तक की इमकम वालों को पुराने और नई कर व्यवस्था दोनों में कोई आयकर नहीं देना होता है।
नई कर व्यवस्था में छूट की सीमा बढ़ाकर 7 लाख की गई है।
इस प्रकार, नई कर व्यवस्था में 7 लाख रुपये तक की आय वाले व्यक्तियों को इनकम टैक्स नहीं देना होग।

९ लाख की वार्षिक आय वाले व्यक्ति को ४५००० ही भुगतान करना होगा यह उनकी आय का महज 5 फीसदी है।
इनकम टैक्स स्लैब की संख्या को घटाकर पांच की गई है और इस संरचना मे टैक्स छूट की सीमा को बढ़ाकर तीन लाख रुपये कर दी गई है।

15 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को 1.5 लाख ही भुगतान करना होगा यह उसकी आय का 10 प्रतिशत है। 

37% से Surcharge दर को कम कर नई कर व्यवस्था में २५% किया गया है।
डिफ़ॉल्ट कर के रूप में नई आयकर व्यवस्था प्रशासन मे होगी हालांकि नागरिकों के पास पुरानी कर व्यवस्था का लाभ उठाने का विकल्प बना रहेगा।

Budget 2023 Income Tax Slab in Hindi

०-३ लाख Nil
३ – ६ लाख ५ %
६ – ९ लाख १० %
९ – १२ लाख १५ %
१२ – १५ लाख २० %
१५ लाख के ऊपर ३० %

Ministry wise budget allocation 2023-24 (Rs Crore)

Defence 5,93,538
Road Transport and Highways 2,70,435
Railways 2,41,268
Food and Public Distribution 2,05,765
Home Affairs 1,96,035
Chemicals and Fertilisers 1,78,482
Rural Development 1,59,964
Agriculture and Farmers Welfare 1,25,036
Communications 1,23,393
Education 1,12,899
Jal Shakti 97,278
Health and Family Welfare 89,155
Housing and Urban Affairs 76,432
Other Ministries 20,33,419

Scheme wise budget allocation 2023-24 (Rs Crore)

Pradhan Mantri Awas Yojana 79,590
Jal Jeevan Mission 70,000
PM-KISAN 60,000
MGNREGS 60,000
National Education Mission 38,953
National Health Mission 36,785
Modified Interest Subvention Scheme 23,000
Saksham Anganwadi And POSHAN 2.0 20,554
Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana 19,000
AMRUT and Smart Cities Mission 16,000
National Livelihood Mission-Ajeevika 14,129
Guarantee Emergency Credit Line to MSME Borrowers 14,100
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana 13,625
Swachh Bharat Mission 12,192
Reform Linked Distribution Scheme 12,072

2023 के बजट मे सब्सिडी मे कितना खर्च होगा :

Budget 2023-24 मे कुल 4,03,084 करोड़ रुपए  सब्सिडी मे खर्च लिए जायेगे ।

Food Subsidy 1,97,350
Fertiliser Subsidy 1,75,100
Petroleum Subsidy 2,257
Other Subsidy 28,377
Total Subsidy 4,03,084