Stock Market News in hindi। PayTm। Vodafone Idea

VI share, Moodys, MSCI, Paytm share and google loss Stock Market News in hindi पढ़िए मार्केट की सारी खबरे। 

Vodafone-Idea शेयर न्यूज

भारी कर्ज मे डूबी हुए Vodafone-Idea कर्ज चुकाने मे सक्षम नहीं हो पारी है । कर्ज  बढ़ने के साथ साथ मोबाईल ग्राहक का बेस भी लगातार कम होता नजर आ रहा है इस स्तिथि को देखते हुए प्रोमोटर्स ने सरकार से मदत की गुहार लगाई थी जो की सरकार ने इन्हे मदत करने का निर्णय लिया है । 

Vodafone-Idea के पास 16000  करोड़ का ब्याज बकाया है जिसके चलते भारत सरकार इस ब्याज के बदले  कंपनी मे 35% की हिस्सेदारी खरेदिगी जिसका फेश वैल्यू 10 रु है, TRAI  के मुताबिक Vodafone-Idea के पास 21.33% मोबाईल ग्राहक है जो इनकी सर्विस use करते है Vodafone-Idea टेलीकॉम इंडस्ट्री पे तीसरे नंबर पर है । जिसके कारण बाजार मे Vodafone-Idea के शेयर मे उछाल आया । 

Adani Enterprise share news hindi

हिंडरबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से अदानी ग्रुप के शेयर गिरना शुरू हो गए कुछ दिन बाद शेयर मे उछाल आया था लेकिन फिर moodys और MSCI के स्टेटमेंट से शेयर फिर गिरना शुरू हो गए ।  

क्या कहा moodys ने अदानी के बारे मे – moodys ने कहा की वो अदानी समूह की चार कंपनीयो के प्रति अपना नजरिया बदल रही है मतलब पहले अदानी ग्रुप के कंपनीयो को stable कहा था लेकिन अब वो इन्हे negative राय दे  रही है हालाकी यह केवल समूह की चार कंपनी के बारे कहा है जिनमे अदानी ग्रीन एनर्जी , अदानी ग्रीन एनर्जी restricted ग्रुप , अदानी ट्रांसमिसन और अदानी इलेक्ट्रिसिटी शामिल है । 

moodys के साथ साथ MSCI ने अपने MSCI Index से कंपनी का weightage कम कर दिया है जिससे की अनुमान लगाया जा सकता है की बाहरी निवेशकों के लिए अदानी समूह की इन कंपनियों मे फोकस कम रहेगा जिसे की निवेशक पैसा कम लगाएगे या फिर नहीं भी लगा सकते है । MSCI ने कहा की उन्होंने अदानी समूह के चार कंपनी के free float के आधार पर कम कर दिया है जिसमे अदानी इंटरप्राइस, अदानी टोटल गैस , अदानी ट्रासमिसन और ACC भी शामिल है। 

MSCI : What is MSCI in hindi

MSCI का मतलब है मॉर्गन स्टेनली कैपिटल इंटरनेशनल (Morgan Stanley Capital Interntional), जो की एक रिसर्च फर्म है जो स्टॉक्स, इंडेक्स और पोर्ट्फोलीओ मे जुड़े हुए रिस्क की जाच करती और उसे जाचने के लिए उपक्रम प्रदान करती है। यह एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी की तरह भी काम करती है। 

MSCI का अपना एक इंडेक्स भी है जिसे MSCI index कहा जाता है इस इडेक्स मे शामिल होने वाली कंपनी पर निवेशक अपनी नजर बनाए रखते है काफी रिसर्च के बाद वो अपने इस इंडेक्स मे किसी कंपनी को शामिल करती है और रिस्क के हिसाब से उनका weightage करती है, कंपनी का weightage इंडेक्स मे बढ़ाने का मतलब है की अब वो कंपनी ज्यादा पसंदिता रहेगी दूसरी ओर किसी कंपनी का weightage इंडेक्स से कम का मतलब है की अब निवेशक उस कंपनी मे निवेश करने से पहले ज्यादा सतर्क हो जायेगे कम करेगे या फिर नहीं भी कर सकते । free float के आधार पर ऐसा किया जाता है । 

क्या है Free Float 

Free Float का मतलब है शेयर बाजार मे किसी कंपनी के शेयर पब्लिक के लिए  निवेश करने के लिए कितने मौजूद है। इसे शेयर बाजार मे किसी कंपनी का  free float market capitalization  निकालने के लिए उपयोग किया जाता है। केवल उन्ही शेयर को ध्यान मे रखा जाता है जितना ट्रैडिंग करने के लिए याने खरीदने और बेचने के लिए मार्केट मे मौजूद है।

Paytm शेयर न्यूज हिन्दी

Paytm का समय अच्छा चल रहा है या बुरा कहना मुश्किल है कभी यह शेयर 15% बढ़ जाता है तो कभी 8% तक गिर जाता है खबर यह है की चाइना का अलीबाबा समूह Paytm मे अपनी सारी हिस्सेदारी बेच रहा है और पिछले महीने ही Paytm ने शेयर buyback करने की घोसना की थी जिसकी कीमत 800 करोड़ बताई जा रही है। कई ब्रोकरेज फर्म ने इस शेयर को underperform से outperform करने के अनुमान लगाए है।

गूगल की एक गलती और 100बिलियन डॉलर का नुकसान

गूगल ने नया chatbot लॉन्च किया जिसे Bard कहते है यह एक AI यानि Artificial Intelligence की मदत के से बनाया गया है टूल है जिसे आप कोई भी सवाल पूछे और वो तुरंत अपने सीस्टम से आपको जवाब देता है। गूगल के ad मे Bard को सवाल पूछा गया याने एक कमांड दिया गया और उस सवाल का Bard ने गलत जवाब दे दिया। जिससे शेयर बाजार मे गूगल की शेयरो मे बिकवाली आई और कीमत कम हो गई और गूगल को 100बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ।