बिटकॉइन क्या है : what is Bitcoin in hindi
बिटकॉइन क्या है बिटकॉइन एक क्रीपटोंकरन्सी है यह एक डिजिटल ऐसेट है जिसका इस्तेमाल मीडीअम ऑफ एक्सचेंज के लिए होता है क्रीपटोंग्राफी के सिस्टम का इस्तेमाल क्रीपटोंकरन्सी मे किया जाता है यह इनक्रीपटेड होता है, यह एक डिजिटल रुपए है जिसका इस्तमाल किसी वस्तु या सेवा को खरीदने के लिए होता है | बिटकॉइन मे ब्लॉकचैन तकनीकी का उपयोग किया जाता है।
१ नवंबर २००८ सतोषी नाकामोटो नाम के व्यक्ति ने एक रिसर्च पेपर जारी किया जिसमे क्रीपटोंग्राफी की मदत से डिजिटल करन्सी बनाने की बात कही जिसका नाम बिटकॉइन होगा इसे बनाने का मकसद यह था की किसी भी सरकार का कंट्रोल ना हो , महगाई का डर ना हो और इसका सारा हिसाब किताब पब्लिक लेजर मे हो |
बिटकॉइन क्या है और बिटकॉइन की विशेषताए : बिटकॉइन के फायदे
बिटकॉइन एक डिजिटल करन्सी है।
यह किसी भी बैंक और सरकार से नहीं जुड़ी है।
यह एक कैश का ऑनलाइन वर्सन है जिससे आप प्रोडक्ट और सर्विस खरीद सकते।
किसी भी वक्त दुनिया के किसिस भी कोने मे आप बिटकॉइन की मदत से पैसे भेज सकते है।
बिटकॉइन की मदत से अपने पैसे का पूरा कंट्रोल आपके पास होता है यह कोई भी सेंट्रल अथॉरिटी नहीं है।
बिटकॉइन की खामिया : बिटकॉइन के नुकसान
- डिजिटल करन्सी के बारे मे लोग जागरूक नहीं है |
- हर दिन बिटकॉइन की कीमत मे चाड उतार होता है |
- कोई रेगुलेटर नहीं है |
- यह अभी तक पूरी तरह से देवलप नहीं है |
- डिमांड ज्यादा है और बिटकॉइन कम है |
- बिटकॉइन के सारे ट्रैन्सैक्शन पब्लिक लेजर मे रखे जाते है |
बिटकॉइन की माइनिंग कैसे होती है : कैसे बनते है बिटकॉइन
- सी पी यू मे बिटकॉइन का सॉफ्टवेयर इंस्टाल किया जाता है |
- यह बिटकॉइन का सॉफ्टवेयर बहुत सारी मैथम्याटिक्स के कॉम्प्लेक्स प्रॉब्लेम को सॉल्वे करके बिटकॉइन बनता है |
- यह एलगोरिदम प्रवाइड करता है पब्लिक लेजर को |
- पब्लिक लेजर मे पूरे बिट कॉइन का हिसाब रखा जाता है |
आखिर बिटकॉइन की इतनी कीमत क्यों है?
मानव इतिहास मे देखा जाए तो जो भी वस्तु बोहोत मुश्किल से मिलती है और काफी कम मात्र मे होती है उसकी मूल्य हमेशा ज्यादा होती है और मानव इतिहास मे अक्षर ऐसा होता था जिसकी मात्र कम होती थी उसे करन्सी बना दिया जाता था जैसे गोल्ड पहले गोल्ड पैसे की तरह काम करता था जिससे की हम गोल्ड देकर कुछ सामान खरीद सकते थे , समान के बदले समान भी दिया जाता था और बिटकॉइन भी कुछ ऐसे बना हुआ है काफी मुश्किल से बना और लोगों के मुताबिक कम मात्र मे है यही कारण है बिटॉइकन की इतनी वैल्यू है |
बिटकॉइन कैसे खरीदे :
- क्रीपटों करन्सी ब्रोकर के साथ अकाउंट खोले |
- अकाउंट खुलने के बाद उसमे पैसे जमा करे |
- बिटकॉइन खरीदने के लिए ऑर्डर डाले |
- ऑर्डर पूरा होने के बाद बिटकॉइन डिजिटल वॉलेट मे जमा हो जायेगे |
- कम से कम १०० रुपए का भी बिटकॉइन खरीद सकते है |
- किसी भी वक्त इसे खरीदा जा सकता है यह २४ घंटे चालू रहता है |