सेंसेक्स टुडे मार्केट । सेंसेक्स शेयर बाजार

सेंसेक्स टुडे मार्केट – 139 अंक  गिरकर बंद हुआ सेंसेक्स और 43 अंक  गिरकर निफ्टी बंद हुआ। सेंसेक्स खुलते ही 300 अंकों के नीचे गिर साथी ही निफ्टी भी 100 अंक गिरकर खुला। यह है सबसे ज्यादा बढ़ने और गिरने वाले शेयर। खुलते ही रिकवरभी  हुआ था मार्केट। 

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों गिरकर खुले, खुलने के आधे घंटे के अंदर ही मार्केट रिकवर हो गया था  खुलते ही  मार्केट नेगटिव मे चल रहा था लेकिन 10 बजे के आसपास मार्केट ने शार्प रिकवरी ले ली थी और फिर positive  मे चल रहे थे बंद होते होते मार्केट मे गिरावट देखने को मिली। 

PSU,METAL और  FMCG मे हुए खरीदारी , मार्केट ग्रीन मे बंद हुए ये सेकटर , निफ्टी के 26 शेयरो मे गिरावट देखने को मिली तो वही 24 शेयरो मे बढ़ोतरी हुए। 

सेंसेक्स टुडे – 17511 (0.25%)

निफ्टी टुडे 59605 (-0.23%)

Nifty 50 : निफ्टी क्या है?

National Stock Exchange (NSE) का सूचकांक है  निफ्टी  जिसे हम Nifty 50 भी कहते है।

NSE मे शामिल होने वाली 50 सबसे बड़ी कंपनी का समावेश होता है निफ्टी 50 मे।

Sensex : सेंसेक्स क्या है?

Bombay Stock Exchange (BSE) का सूचकांक है सेंसेक्स |

BSE मे शामिल टॉप 30 कंपनियों का समावेश होता है |

यह पढ़िए- ट्रैडिंग क्या है ? शेयर मे ट्रैडिंग कैसे होती है। 

300cr के शेयर खरीदे टाटा स्टील ने :

टाटा स्टील ने अपनी indirect subsidiary मे 300 करोड़ का निवेश किया, जिसका नाम है नीलाचल इस्पात निगम लिमिटेड (NINL)। कंपनी ने एक्सचेंज को बताते हुए कहा है इस फंड का उपयोग कंपनी कालिंगानगर स्थितः प्लांट को बढ़ाने हेतु साथ ही जनरल कॉर्पोरेट खर्चे के लिए करेगी। टाटा स्टील का उस कंपनी मे 1.88% की हिस्सेदारी थी जो की 300 करोड़ के इस निवेश के बाद बढ़ कर अब 5.23% हो गया है। इस खबर के आते ही टाटा स्टील के शेयर के दाम बढ़ने लगे। 

 

सेंसेक्स टुडे मार्केट : आज सबसे ज्यादा बढ़ने वाले शेयर 

HINDALCO +1.79%
COAL INDIA
+1.63%
AXISBANK +1.58%
JSWSTEEL +1.33%
TATAMOTORS +1.29%

सेंसेक्स टुडे मार्केट : आज सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर 

ASIANPAINT -3.18%
LT -1.86%
TITAN -1.63%
DIVISLAB -1.56%
INDUSINDBNK -1.44%