क्रेडिट रेटिंग एजेंसी क्या है : Credit Rating Agency In Simple Word
क्रेडिट रेटिंग एजेंसी किसी कंपनी, समूह या सरकार की वित्तीय लेखा-जोखा देखकर उनके उधार लेने की क्षमता का आँकलन करके उन्हे रेट करती है , उनमे कितना जोखिम है, मार्केट से लिया हुआ कर्ज चुकाने की क्षमता है या नहीं कर्ज जरूरत से ज्यादा लिया गया या कम इन सब बातों की जाच करती है और उस कंपनी समूह या सरकार को रेटिंग देती है |
क्यों जरूरी है क्रेडिट रेटिंग एजेंसी : Benefits Of Credit Rating Agencies
जुड़े हुए रिस्क को पहचान कर बेहतरीन निवेश करने के लिए क्रेडिट रेटिंग एजेंसी जरूरी है , रेटिंग के माध्यम से पता चलता है की कंपनी या सरकार को उधार देने मे रिस्क है या नहीं अगर है तो पैसा नहीं दिया जाए या फिर अगर पैसे देते है तो ज्यादा ब्याज की बात रखि जा सकती है साथ ही दिया गया पैसा वापस मिल सकता है या नहीं पता चल सकता है, कंपनी या सरकार की आर्थिक हालात कैसे है उनका पिछला रिकार्ड कैसा रहा है कही उन्होंने पहले कभी डिफ़ॉल्ट तो नहीं किया पूरी जानकारी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी द्वारा मिल जाता है | जिससे एक बेहतरीन निवेश करने मे आसानी हो सकती है |
जरूर पढे – क्रिप्टोकरन्सी क्या है What is Cryptocurrency in hindi
क्रेडिट रेटिंग अजेंसिया कौन है : TOP Credit Rating Agency In India
क्रिसिल – क्रेडिट रेटिंग इंफॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड (CRISIL)
क्रिसिल एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है ,जनवरी १९८७ को भारत मे क्रेडिट रेटिंग इंफॉर्मेशन सर्विसेज ऑफ इंडिया लिमिटेड (CRISIL) की शुरुवात हुए | सन १९९१ आते आते कंपनी ने एक अच्छी पकड़ मार्केट मे बनाई नवंबर १९९३ मे क्रिसिल ने आईपीओ (IPO) के जरिए शेयर बाजार मे पहला कदम रखा उस समय आईपीओ (IPO) प्राइस ४० रु प्रति शेयर थी | (S&P) standard & poor ने २००५ मे मेजॉरिटी हिस्सा हासिल किया |
मुख्य कार्य : Function Of Credit Rating Agencies
- रेटिंग देना
- सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) के डीलर, विक्रेता और फ्रैन्चाइजी के गुणवत्ता का आकलन करना
- बैंक और गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थान को रेटिंग देना
- भारत और भारत के बाहर की अर्थव्यवस्था ,कंपनी और इंडस्ट्री के बारे मे रिसर्च करना
- म्यूचूअल फंडस को रेटिंग देना
- वैश्विक अनुसंधान और जोखिम का समाधान
- इंफ्रा से जुड़े हुए ढ़ाचे की सलाह देना
इन्वेस्टमेंट इन्फॉर्मैशन एण्ड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया (ICRA)
इन्वेस्टमेंट इन्फॉर्मैशन एण्ड क्रेडिट रेटिंग एजेंसी ऑफ इंडिया (ICRA) सन 1991 में प्रमुख वित्तीय/निवेश संस्थानों, वाणिज्यिक बैंकों और वित्तीय सेवा कंपनियों द्वारा एक स्वतंत्र और पेशेवर निवेश सूचना और क्रेडिट रेटिंग एजेंसी के रूप में की गई थी। आज ICRA एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी के तौर मे नैशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज मे शामिल है | इंटरनेशनल क्रेडिट रेटिंग एजेंसी मूडीस इन्वेस्टर सर्विस यह ICRA की मुख्य कंपनी है जो इसे जरूरी टेक्निकल सर्विस प्रदान करती है |
मुख्य कार्य : Features Of Credit Rating Agencies
- कंपनी , सरकार या अन्य इंस्टिट्यूट की रेटिंग करना
- व्यक्तिगत और संस्थागत निवेशकों को सूचना और मार्गदशन प्रदान करना
- धन जुटाने के प्रक्रिया के लिए उपकरण प्रदान करना
- वित्तीय बाजारों को बढ़ावा देने के लिए नियमों को समझने की सहायता करना
- मुद्रा बाजार और पूंजी बाजार तक पहुंचने के लिए उधारकर्ताओं/जारीकर्ताओं की क्षमता में वृद्धि करना
- निवेशक को मुद्रा बाजार और पूंजी बाजार मे मदत करना
क्रेडिट अनैलिसिस एण्ड रिसर्च लिमिटेड (CARE Rating)
अप्रैल १९९३ मे शुरुवात हुए CARE रेटिंग आज भारत की एक बड़ी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है जो विनिर्माण, बुनियादी ढांचा, बैंकों सहित वित्तीय क्षेत्र, गैर-वित्तीय सेवाएं को रेटिंग करती है, CARE को एक ज्ञान-आधारित समूह होने के लिए जाना जाता है और यह सभी घरेलू और वैश्विक आर्थिक पर लगभग रीयल-टाइम शोध प्रदान करता है साथ ही अलग अलग विषयों पर सर्वे करता है | केयर अड्वाइज़री , रिसर्च एण्ड ट्रैनिंग लिमिटेड और केयर रिस्क सोलूशन प्राइवेट लिमिटेड यह केयर रेटिंग की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनिया है |
मुख्य कार्य
- संस्थानों की रेटिंग करना
- वैश्विक अनुसंधान करना
- सर्वश्रेष्ट विसलेषन और आंतदृष्टि प्रदान करना
- अर्थव्यवस्था, कंपनी और इंडस्ट्री की रिसर्च प्रदान करना
- अलग अलग विषयों पड़े स्टडी और सर्वे करना
विदेशी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी
Fitch Rating : Fitch क्या है? what is fitch in hindi
Fitch एक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है। जिसकी शुरुवात न्यूयॉर्क मे एक छोटे से पब्लिकैशन हाउस के रूप मे 1913 मे हुए थी लेकिन आज एक प्रमुख फाइनैन्शल सर्विस ऑर्गनाइजेसन है । यह पहली ऐसी क्रेडिट रेटिंग एजेंसी है जिसे 1975 मे US सिक्युरिटी एण्ड एक्सचेंज कमिसन द्वारा (SEC) NRSRO का स्टेटस प्राप्त हुआ था । 2008 आते आते fitch ने अपने रेटिंग के काम को आगे बढ़ाकर fitch solution लॉन्च किया ।
मुख्य काम : क्या करती है fitch
- दुनिया भर में विश्वसनीय डेटा, व्यावहारिक अनुसंधान और शक्ति का विश्लेषण करना।
- उसी के साथ बेहतर सूचित क्रेडिट जोखिम और रणनीति निर्णय देना।
- किसी भी देश से जुड़े हुए फाइनैन्शल जोखिम पर रिसर्च करना ।
- फाइनैन्शल डेटा प्रदान करना ।
- उद्योगों से जुड़े हुए रिस्क पर रिसर्च करना और सूचना प्रदान करना ।
Moodys क्या है : Moodys in hindi
Moodys एक ग्लोबल इंटीग्रेटेड रिस्क असेसमेंट फर्म है जो संगठनों को बेहतर निर्णय लेने में मदत करती ह।
इनके डेटा, विश्लेषणात्मक समाधान और अंतर्दृष्टि निर्णयकर्ताओं को अवसरों की पहचान करने और दूसरों के साथ व्यापार करने के जोखिम को प्रबंधित करने में मदद करते है।
मुख्य कार्य : moodys work in hindi
बॉन्ड जारी करते समय कंपनी को क्रेडिट रेटिंग देना।
छोटे बिजनस से जुड़े हुए क्रेडिट रिस्क के बारे मे बैंक को अवगत कराना ।
उत्पादक करने वाली कंपनी को उसके सप्लाइ चैन और क्लाइमिट रिस्क से अवगत कराना।
क्रेडिट रेटिंग के माध्यम से क्रेडिट जोखिम पर गहन और पारदर्शी राय देना।
ऐसे उपकरण प्रदान करना जो संगठनों को डेटा को समझने और संसाधित करने में सहायता करें।
आर्थिक पूर्वानुमानों से लेकर जोखिम मॉडल पर सॉफ्टवेयर प्रदान करना।