Sovereign Gold Bond। सोवेरेन गोल्ड बॉन्ड क्या है । सोवेरेन गोल्ड बॉन्ड के बारे मे सारी जानकारी।
Sovereign Gold Bond नवंबर २०१५ को भारत सरकार ने गोल्ड मोनेटाइजेसन स्कीम के अंतर्गत सोवेरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम की शुरुवात की यह सोने मे निवेश करने की एक सरकारी स्कीम है और डिजिटल गोल्ड खरीदने का एक विकल्प भी है।
भारत के लोगों को सोना हमेशा से प्रिय रहा है प्राचीन काल से ही भारत मे सोने के गहने बनाने का रिवाज रहा है और यही नहीं सोने को एक बेहतरीन निवेश के हिसाब से देखा जाता है , सोने के गहने–जेवर बनाना हमारे लिए आम बात है , भौतिक सोने की खपत कम करने के लिए और डिजिटल सोने को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार ने सोवेरेन गोल्ड बॉन्ड की नीव रखि है |
यह पढे – क्रिप्टोकरन्सी क्या है और इसे कैसे खरीदे
सोवेरेन गोल्ड बॉन्ड की विशेषताए : क्यों खरीदे
- जितनी मात्रा मे सोना खरीदते है सरकार के पास सुरक्षित रहता है
- हर साल सरकार २.५% सालाना ब्याज देती है सीधा आपके बचत खाते मे
- बाजार भाव से कम कीमत मे सोना मिलता है
- सोने की कीमतों की बढ़ोतरी का भी फायदा आपको मिलेगा
- बनवाई और अन्य टैक्सेस से आप बच पायेगे
- चोरी का डर नहीं लगा रहेगा
- जब आपको बेचना है आप सेकन्डेरी मार्केट मे बेच सकते है या फिर
- म्याचूरिटी तक आप रख सकते है
- शेयर बाजार मे ट्रैड भी कर सकते है
- गिरवी रख कर बैंक से कर्ज भी ले सकते है
Sovereign Gold Bond मे कौन कौन निवेश कर सकता है : क्या पात्रता है
- कोई भी व्यक्ति जो भारत देश का नागरिक है
- १८ साल के ऊपर जिनकी आयु है
- १८ साल के नीचे ( माइनर ) है तो उनके ओर से माता-पिता / अभिभावक
- व्यक्तिगत निवेशक
- ट्रस्ट , यूनिवर्सिटी और चेरटबल इंस्टिट्यूट
- परिवार के सभी व्यक्ति चाहे तो खरीद सकते है
कौन जारी करता है Sovereign Gold Bond : कैसे से और कितना खरीद सकते है
- भारत सरकार द्वारा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ( आरबीआई ) इसे जारी करती है
- इसे अधिकृत एजेंसियां द्वारा खरीदा जा सकता है जैसे
- सरकारी बैंक , प्राइवेट बैंक , पोस्ट ऑफिस और स्टॉक एक्सचेंज के एजेंट द्वारा
- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से भी सीधा खरीदा जा सकता है
- बैंक से ऑनलाइन खरीदने पर ५० रु प्रति ग्राम की छूट मिलती है
- व्यक्तिगत निवेशक कम से कम १ ग्राम से लेकर ४ किलो तक और ट्रस्ट अन्य इंस्टिट्यूट २० किलो हर साल खरीद सकते है
- बॉन्ड को ८ साल तक रख सकते है