क्रिप्टोकरन्सी क्या है : What is Cryptocurrency in hindi
क्रिप्टोकरन्सी यह ब्लॉकचैन टेकनोलॉजी का इस्तेमाल कर बनाई गई डिजिटल करन्सी है | यह एक्सचेंज का एक माध्यम है जैसे रुपए और डॉलर यह फिज़िकल करन्सी है हम देख सकते है छु सकते है और इसके बदले कुछ प्रोडक्ट और सर्विस खरीद सकते है वैसे ही क्रिप्टोकरन्सी से भी प्रोडक्ट और सर्विस खरीद सकते है लेकिन कोई भी इसे देख और छु नहीं सकता क्यों की यह डिजिटल करन्सी है इसे डिजिटल वॉलेट मे ही रखा जाता है |
कैसे काम करती है क्रिप्टोकरन्सी : क्या है क्रिप्टोकरन्सी की विशेषताए
- इसे ब्लॉकचैन टेकनोलॉजी से बनाया गया है
- यह करन्सी एनक्रीप्टेड होती है जिसे कोई हैक नहीं कर सकता
- किसी भी देश की सरकार इसे नियंत्रित नहीं करती
- क्रीपटोग्राफी की मदत से पब्लिक लेजर मे सारे रिकार्ड रखे जाते है
- किसी भी प्रोडक्ट और सर्विस को खरीदने मे इस्तेमाल कर सकते है
- दुनिया के किसी भी कोने मे कभी भी पैसे भेज सकते है बिना किसी फीस के
- २४ घंटे खुले रहते है क्रिप्टोकरन्सी के एक्सचेंज
जरूर पढ़िए – शेयर बाजार कैसे काम करता है
सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरन्सी :
बिटकॉइन :
बिटकॉइन एक क्रिप्टोकरन्सी है इसे सतोषी नाकामोटो नाम के व्यक्ति ने सण २००९ मे विकसित किया | दुनिया की सबसे लोकप्रिय और बड़ी मात्रा मे खरीदी जाने वाली क्रिप्टोकरन्सी है |
ईथिरम :
२०१५ मे ईथिरम की शुरुवात हुए, इथेरियम एक ब्लॉकचेन प्लेटफॉर्म है जिसकी अपनी क्रिप्टोकरेंसी है , ईथिरम को ईथम भी कहा जाता है , बिटकॉइन के बाद दुसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरन्सी है |
लाइट कॉइन :
बीटकॉइन से प्रभावित हो कर सन २०११ मे बनी लाइट कॉइन एक क्रीपटोंकरन्सी है |
कैसे खरीदे क्रिप्टोकरेंसी :
ब्रोकर/एक्सचेंज : ब्रोकर या एक्सचेंज के जरिए क्रिप्टोकरेंसी खरीदी जा सकती है , जहा पे ब्रोकर के साथ अकाउंट खुलवाना होता है कुछ जरूरी दस्तावेज दे कर यह अकाउंट बिना किसी शुल्क के खुलवाया जाता है , काफी सारे ब्रोकर इस दिशा मे काम कर रहे है जिससे की अब घर बैठे अपने मोबाईल या कंप्युटर के जरिए उनका एप डाउनलोड करके अकाउंट खोल सकते है |
१ . कॉइनस्विच (CoinSwitch)
2. वजीरएक्स (Wazirx)
3. यूनोकॉइन (Unocoin)
4. जेबपे (Zebpay)
5. कॉइनबॉक्स (Coinbox)
6. बीटीसीएक्सइंडिया (BTCxIndia)
7. लोकलबिटकॉइन (LocalBitcoin)
क्रिप्टोकरेंसी खरीदने के लिए लगने वाले दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- पैन कार्ड
इन दस्तावेज के साथ किसी क्रिप्टो ब्रोकर से साथ अकाउंट ओपन करके क्रिप्टोकरेंसी खरीद सकते है |
पैसे जमा करे : अकाउंट खोलने के बाद अब उसमे पैसे जमा करे जितना क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी है उतना पैसा जमा करे कम से कम १०० रुपए से भी शुरुवात हो सकती है खरीदने और बेचने मे कोई लिमिट नहीं है , किसी भी मात्रा मे इसे खरीदा जा सकता है |
खरीद लीजिए : अकाउंट खुल गया , पैसे भी जमा हो गए अब बस जो भी क्रिप्टोकरेंसी खरीदनी है जितनी भी मात्रा मे खरीदनी है उसे खरीद लीजिए ब्रोकर के एप से ही यह काम होता है उस एप मे दिखाता है कोनशी क्रिप्टोकरेंसी है कितनी प्राइस चल रही है ऑर्डर दो और एप के जरिए क्रिप्टोकरेंसी खरीद ली जाती है | किसी भी समय क्रिप्टोकरेंसी खरीदी या बेची जा सकती है क्यों की यह २४ घंटे खुली रहती है |