शेयर बाजार कैसे काम करता है : शेयर बाजार क्या है?, Stock Market in hindi

शेयर बाजार ( स्टॉक मार्केट ) इलेक्ट्रॉनिक तरीके से काम करता है जहा खरीददार और बेचने वाले अपना ऑर्डर ब्रोकर के जरिए नैशनल स्टॉक एक्सचेंज ( एनएसई ) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज ( बीएससी ) मे प्लेस करते है, कंप्युटर, मोबाईल से या ब्रोकर को कॉल करके शेयर खरीदे या बेचे जाते है |

शेयर खरीदने और बेचने की प्रक्रिया को ट्रैडिंग कहते है | जिसके के लिए डीमैट ( DEMAT ) और ट्रैडिंग अकाउंट खुलवाना होता है , बाजार के किसी भी ब्रोकर के साथ यह अकाउंट खोल सकते है | ट्रैडिंग अकाउंट मे पैसा जमा करके खरीदे और बेचे जाते है , खरीदे हुए शेयर इलेक्ट्रानिक्स रूप मे डीमैट अकाउंट मे सुरूक्षित रखे जाते है | यह सारी प्रोसेस इलेक्ट्रॉनिक रूप से होती है|

जरूर पढेक्रिप्टोकरन्सी क्या है और कैसे काम करती है 

कौन लोग शेयर बाजार मे निवेश करते है : शेयर बाजार के मार्केट पार्टीसीपेंट्स कौन है

  • व्यक्तिगत निवेशक
  • नॉन रेज़िडन्स ऑफ इंडिया ( एन आर आए )
  • पोर्ट्फोलीओ मैनेजमेंट सर्विस कंपनी
  • घरेलू संस्थागत निवेश ( डोमेस्टिक इंस्टिट्यूटस इन्वेस्टर )
  • विदेशी संस्थागत निवेश ( फ़ॉरेन इंस्टिट्यूटस इन्वेस्टर )
  • ऐसेट मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट ( ए यम सी )

शेयर बाजार रेगुलेटर : शेयर बाजार को कौन नियंत्रित करता है

सेबी ( SEBI ) यानि सिक्युरिटीस और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया भारत मे शेयर बाजार को नियंत्रित / रेगुलेट करता है , भारत मे जीतने भी स्टॉक एक्सचेंज है उसे सेबी रेगुलेट करता है | एक प्रस्ताव के माध्यम से भारत सरकार ने १२ अप्रैल १९८८ को गैर-संविधानी निकाय के रूप मे शुरू किया गया जिसे बाद मे सरकार ने सिक्युरिटीस और एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया अधिनियम के प्रावधान से ३० जनवरी १९९२ मे एक वैधानिक निकाय के रूप मे लागू किया |

क्या काम करता है सेबी : सेबी के काम

  • निवेशकों के हितों की रक्षा करना और विकास को बढ़ावा देना
  • इन्साइडर ट्रैडिंग को रोक लगाना|
  • निवेशकों की शिक्षा और प्रतिभूति बाजारों के बिचौलियों के प्रशिक्षण को बढ़ावा देना
  • शेयर बाजार के नियम और विनियम बनाना
  • सुनिच्छित करना की कंपनीया शेयर बाजार का इस्तेमाल खुद के फायदे के लिए न करे शेयर बाजार और अन्य सिक्युरिटीस बाजार को नियंत्रित करता है
  • ब्रोकर , सब-ब्रोकर, इनवेस्टमेंट ऐडवाइसर और मार्केट से जुड़े हुए सभी संस्थाओ का रेजिस्ट्रैशन और काम करने के नियम, दिशा बताना
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज अपना काम सही तरीके से करे यह सुनिच्छित करता है