What is GDP in hindi –जीडीपी का हिन्दी मे मतलब होता है सकल घरेलू उत्पाद

GDP full form  – GROSS DOMESTIC PRODUCT

किसी भी देश की सीमा के अंदर एक समय काल मे उत्पादित वस्तु और प्रदान किए गए सेवाए का कुल बाजार मूल्य होता है GDP। 

भारत मे जीडीपी की गणना सीएसओ द्वारा की जाती है (Central Statistical Organization)

हालाँकि जीडीपी की गणना आमतौर पर वार्षिक आधार पर की जाती है, लेकिन कभी-कभी इसकी गणना तिमाही आधार पर भी की जाती है। 

जीडीपी विकास दर किसी देश के आर्थिक उत्पादन में साल-दर-साल (या त्रैमासिक) परिवर्तन की तुलना करती है ताकि यह मापा जा सके कि अर्थव्यवस्था कितनी तेजी से बढ़ रही है।